लंदन में आयोजित हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड- 2019 ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व राजस्थान की रहने वाली सुमन रतन सिंह राव ने किया और वर्ल्ड प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर कब्जा किया है सुमन राव, भले ही मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने में सफल न रहीं हों लेकिन उन्होंने टॉप 3 में जगह बनाने में सफलता हासिल की और पूरे ब्यूटी पैजेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान सुमन राव ने मिस वर्ल्ड एशिया 2019 का ताज अपने नाम किया।
कौन हैं सुमन राव?
सुमन राव एक भारतीय मॉडल और ब्यूटी पेजेंट खिताब धारक हैं, उन्होंने जून में मिस इंडिया 2019 का खिताब जीता था.सुमन राव का जन्म 23 नवंबर 1998 को उदयपुर, राजस्थान के पास इडाना गाँव में हुआ था । उनके पिता रतन सिंह राव जौहरी और माता सुशीला कुंवर राव गृहिणी हैं।
पुरस्कार और उपलब्धियां
- मिस वर्ल्ड एशिया 2019
- फेमिना मिस इंडिया 2019
- फेमिना मिस राजस्थान 2019